जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज से पुंछ में दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन पुंछ हवाई अड्डे पर स्थानीय प्रशासन ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बााद मनोज सिन्हा ने लड़कों के हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित नवनिर्मित हॉकी एस्ट्रोटर्फ का उद्घाटन किया।
एलजी मनोज सिन्हा ने स्पोर्ट्स स्टेडियम पूंछ में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। जहां पर उन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और उसके उपरांत उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने आदिवासियों के विकास के लिए तिरुपति जाने वाली परियोजनाओं की झड़ी लगा दी। उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 44 वर्षों में आदिवासियों के विकास के लिए जितने काम नहीं हुए उतने काम वर्तमान सरकार ने 2 वर्षों में कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने आदिवासी क्षेत्रों में निरंतर बिजली सप्लाई के लिए एक विशेष ट्रांसफार्मर बैंक स्थापित किया है ताकि आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को बिजली की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि इस बार बजट में पुंछ के विकास के लिए 924 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं जो कि पिछले बजट से 3 गुना अधिक है। मनोज सिन्हा ने कहा कि आज उनके लिए 45 हजार करोड़ की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, जबकि 140 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
Post Views: 174