LIC ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी की निकाली भर्ती

नौकरी। LIC में सरकारी नौकरी के इच्छुक या एलआइसी एएओ भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारी जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 300 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2023 से शुरू कर दी है। निगम द्वारा LIC AAO Notification 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, licindia.in पर जारी किया गया और इसके साथ ही LIC AAO Notification  application 2023 के लिए के लिए लिंक को इसके वेबसाइट के कैरियर पेज पर एक्टिव भी कर दिया गया है।  लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 31 जनवरी 2023 तक सबमिट कर सकेंगे।

LIC AAO Notification 2023 :-

आवेदन शुल्क :

LIC AAO भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लीकेशन पेज पर अप्लाई करने के दौरान पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही, इसी दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 700 रुपये + जीएसटी) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एसएसी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 80 रुपये + जीएसटी ही है। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों के इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

योग्यता :

LIC AAO Notification 2023 के अनुसार, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *