मनोरंजन। साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के ट्रेलर लॉन्च को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन लोगों के दिमाग से अभिनेता का खूमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विजय देवरकोंडा की पहली हिंदी फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर को लोगों ‘ट्रेलर ऑफ द ईयर’ बता रहे हैं। यही कारण है कि विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटों में ही आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ और अजय देवगन स्टारर ‘रनवे 34’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हिंदी ट्रेलर को मिले सबसे ज्यादा व्यूज:-
21 जुलाई को रिलीज हुए ‘लाइगर’ के ट्रेलर ने 24 घंटों में पांच करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। यदि हम ट्रेलर के हिंदी और तेलुगू संस्करण की बात करें तो विजय देवरकोंडा की फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटें में क्रमश: 3 करोड़ और 1.6 करोड़ व्यूज मिले हैं। वहीं तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुए ट्रेलर को 0.37 करोड़ दर्शकों ने देखा है। अगर लाइक्स की बात करें तो 24 घंटों में ट्रेलर को 0.12 करोड़ यानी 1.27 मिलियन लोगों ने पसंद किया है।
तोड़ा आमिर-सलमान की फिल्म का रिकॉर्ड:-
आमिर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर को 24 घंटो में तकरीबन 4.6 करोड़ व्यूज मिले थे। वहीं 2016 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के ट्रेलर को 4.7 करोड़ लोगों ने ही देखा था। आंकड़ो की माने तो साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की पहली हिंदी फिल्म ने आते ही सलमान और आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, 24 घंटों में सबसे ज्यादा बार देखे गए ट्रेलर की लिस्ट में विजय देवरकोंडा की फिल्म का नाम शामिल नहीं हो पाया है।