युवाओं को मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड देगा एक और मौका…
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की भर्ती से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा युवाओं को राज्य के प्राइमरी टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट में शामिल होने का एक और मौका दिया जा रहा है। इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जानकारी के मुताबिक विभाग उन युवाओं को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के फॉर्म फिर से भरने का मौका दे रहा है, जो इसके लिए आवेदन नहीं कर सके थे। इसके लिए आवेदन की शुरुआत 14 दिसंबर से की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।