प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार आरोपी असद अहमद झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। जबकि उसका शूटर गुलाम भी पुलिस की गोली लगने से ढेर हुआ। इसी केस में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेशी हो रही थी। जब अतीक को बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली तो वह रोने लगा और अशरफ चौंक गया। यूपी विशेष कार्यबल ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।
विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित, पांच पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। जबकि उन्होंने यह भी कहा कि एसटीएफ की टीम में पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल शामिल थे। त्था कहा कि मुठभेड़ में मारे गये आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किये गये हैं। वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस वर्ष 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।