Maha Shivratri: आज देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

Maha Shivratri: आज देश भर में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. साथ ही उन्‍होंने देश के प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने की कामना की.

इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘मैं सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं. मेरी प्रार्थना है कि हम सब पर देवाधिदेव महादेव की कृपा बनी रहे और हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे.’

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि ‘सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन-पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं. यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है. हर-हर महादेव!’

प्रधानमंत्री मोदी ने सावरकर को भी दी श्रद्धांजलि

इस बीच पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता. हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था. उन्हें हिंदुत्व की विचारधारा का प्रबल समर्थक माना जाता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता.’

इसे भी पढें:- kashi Vishwanath Temple: महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के नारों से गुंजी शिव की नगरी काशी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *