दीपावली पर भांग से किया गया बाबा महाकाल का भव्‍य श्रृंगार, की गई विशेष भस्म आरती

Mahakaleshwar Temple: दीपावली के त्योहार पर रविवार तड़के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्म आरती की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. रविवार सुबह 4 बजे संपन्न हुई इस आरती में हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन के लिए देर रात से ही कतारों में खड़े रहे.  

मंदिर के पट खुलते ही पुजारियों ने गर्भगृह में विराजमान भगवान महाकाल का पंचामृत (दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस) से अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया. इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई.

भांग से किया गया बाबा महाकाल का भव्‍य श्रृंगार

बाबा महाकाल का भांग से दिव्य श्रृंगार किया गया, जो इसकी विशेषता रही. साथ ही, उनके मस्तक पर ‘राम’ नाम अंकित किया गया. बाबा को नया मुकुट, रुद्राक्ष की माला और मुंडमाला धारण कराई गई. जब भक्तों ने राममय स्वरूप में सजे बाबा महाकाल के दर्शन किए तो पूरा मंदिर परिसर ‘जय श्री महाकाल’ और ‘जय श्रीराम’ के जयघोषों से गूंज उठा.

50,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बन रही रंगोली

इसी क्रम में श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगभग 50,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में विशाल रंगोली निर्माण कार्य चल रहा है, जो दीपोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस रंगोली को बनाने में कुल 30 कलाकारों की दो टीमें जुटी हैं.  ‘द स्केचर्स’ और ‘कला मंच उज्जैनी’ समूह के 20 कलाकार पंकज सहरा के नेतृत्व में काम कर रहे हैं, जबकि दूसरी टीम में कुंज बिहारी पांडे के निर्देशन में 10 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.  पूरा कार्य मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.

इसे भी पढें:-Bihar Election 2025: PM मोदी 4 दिन में करेंगे 12 रैलियां, जानें कहां से होगी शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *