गुजरात। गुजरात में चुनावी दौरे पर आए पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। गुजरात के अहमदाबाद जिले के बावला में ड्रोन उड़ाने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां पीएम मोदी की रैली होनी थी।
अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्थल के आस-पास के इलाके को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया था। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी की रैली से पहले तीन स्थानीय लोगों को ड्रोन उड़ाते हुए देखा गया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच राज्य और केंद्र की एजेंसियों ने शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार ड्रोन में कुछ भी नहीं मिला, लेकिन पुलिस को यह पता लगाना होगा कि इसे क्यों उड़ाया गया था।