घर पर इस आसान रेसिपी से बनाएं चटपटे गोलगप्‍पे…

रेसिपी। शायद ही ऐसा कोई हो जिसने कभी गोलगप्पे का स्वाद नहीं चखा हो। सड़क किनारे लगे ठेले, खोमचे पर चटपटे गोलगप्पे का स्वाद बेहतरीन लगता है। अमीर हो या गरीब सभी इस स्ट्रीट फूड का स्वाद लेने सड़क किनारे खड़े नजर आते हैं। अगर आप भी गोलगप्पे खाना पसंद करते हैं और हाइजीन को लेकर सतर्क रहते हैं तो बाजार जैसे गोलगप्पे घर पर भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं स्वाद से भरपूर चटपटे गोलगप्पे बनाने की विधि-

गोलगप्पे बनाने के लिए सामग्री
मैदा – आधा कप
सूजी – 1 कप
आलू – 4-5
काले चने उबले – 1/2 कप
प्याज – 1
हरी मिर्च – 2-3
दही – आधा कटोरी
चाट मसाला – आधा टी स्पून
इमली की चटनी – 2 टी स्पून
बूंदी – 1/4 कप
जलजीरा – 1 पाउच
बारीक सेव – 1/4 कप
काली मिर्च पाउडर – आधा टी स्पून
धनिया पत्ती – 1/4 कप
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

गोलगप्पे बनाने की विधि:-
बाजार जैसे गोलगप्पे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, सूजी और चुटकीभर नमक डालकर तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लें। सख्त आटा गूंथने के बाद इसे एक सूती गीले कपड़े से ढककर आधा घंटे के लिए अलग रख दें। आधा घंटे के बाद आटा लेकर इसे एक बार फिर गूंथे और इसकी लोइया बनाकर रख लें। अब एक लोई लेकर उसे रोटी के जैसा बेल लें और किसी छोटे गोलाकार ढक्कन से काटकर गोलगप्पे का आकार दें और एक थाली में रखते जाएं।

आटे की सारी लोइयों को इसी तरह बेलकर गोलगप्पे बनाकर रखते जाएं। इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद इसमें कड़ाही की क्षमता के अनुसार गोलगप्पे डालकर डीप फ्राई करें। ये पूरी की तरह फूल जाएंगे। इन्हें दोनों ओर से हल्का सुनहरा तलने के बाद बाहर निकालकर रख दें। इसी तरह सारे गोलगप्पों को तलकर एक बर्तन में निकाले जाएं और अलग रख दें।

अब गोलगप्पों में भरने के लिए मसाला तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले आलू और चने को उबाल लें। इसके बाद आलू के छिलके उतारकर एक बर्तन में डाल दें और इसमें काले चने मिलाकर दोनों को मैश कर लें। अब इसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, हरी धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें। इसके बाद स्टफिंग को अलग रख दें।
अब आप जितना तीखापन पसंद करते हैं उस हिसाब से जलजीरा का पानी तैयार कर लें और इसमें बूंदी डालकर मिला दें। इसके बाद एक-एक कर गोलगप्पे लेते जाएं और उनके बीच में ऊंगलियों से छेद कर उसमें आलू का मसाला, दही, बारीक सेव और इमली की चटनी डालकर ऊपर से चाट मसाला और हरी धनिया पत्ती छिड़ककर सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *