Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पूजा में पूरा समाज एक साथ होता है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आज 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit) में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. सम्मेलन में उनका संबोधन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के बाद होने की संभावना है.
स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में उछाल
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जीएसटी बचत उत्सव को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है. इस बार त्योहारों के दौरान भी कुछ ऐसा ही सुखद माहौल देखने को मिला. बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है. मैंने अपने पत्र में खाद्य तेल की खपत में 10% की कमी करने का भी आग्रह किया था और लोगों ने इस पर भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.’
त्योहारों की रौनक पहले से ज्यादा- पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार त्योहारों की रौनक पहले से ज्यादा दिख रही है.
छठ के घाटों पर एक साथ खड़ा होता समाज का हर एक वर्ग
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियो, छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिबिंब है. छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है. ये दृश्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है. आप देश और दुनिया के किसी भी कोने में हों, यदि मौका मिले, तो, छठ उत्सव में जरूर हिस्सा लें. एक अनोखे अनुभव को खुद महसूस करें. मैं छठी मैया को नमन करता हूं.’
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों में उतार-चढाव, जानिए क्या है आपके शहर में भाव