PM Modi ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित, युवाओं से की NCC से जुड़ने की अपील

Mann ki baat: प्रधानमंत्री मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने युवाओं से एनसीसी से जुड़ने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि आज एनसीसी दिवस है. मैं खुद एनसीसी का कैडेट रहा हूं और इसके अनुभव मेरे लिए अनमोल हैं. एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. वहीं, यदि देश में कही भा आपदा आती है, तो ये लोग आगे बढ़कर मदद करते है.

युवा दिवस पर यंग लीडर्स डायलॉग का होगा आयोजन

साथ ही उन्‍होंनें युवा दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देश युवा दिवस मनाता है. ऐसे में इस बार हम स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती मनाने वाले है. इस बार इस खास मौके एक खास तरीके से मनाया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि 11-12 जनवरी को दिल्ली में भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जाएगा.

युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं है. ऐसे एक लाख नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे.  इस दौरान पीएम ने देश के लोगों की विभिन्‍न क्षेत्रों में मदद कर रहे कई लोगों की तारीफ भी की. वहीं,

चेन्नई की प्रकृत अरिवगम और बिहार के गोपालगंज की प्रयोग लाइब्रेरी की भी चर्चा की, जो बच्चों में पढ़ने और सीखने की आदत विकसित कर रही हैं. 

विदेश में रह रहे भारतीयों की तारीफ की

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में हाल ही में किए गए अपने गुयाना के दौरे का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा कि कैरेबियाई देश गुयाना में भी मिनी भारत बसता है. भारत से सैंकड़ों साल पहले लोगों को खेती, मजदूरी के लिए गुयाना ले जाया गया था, जो आज राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि गुयाना की तरह ही दुनिया के कई देशों में भारतीय गए है, जहां उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई है.

इसे भी पढें:- IPL 2025 Mega Auction: आज से शुरू होगा मेगा ऑक्शन, 577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, 367 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *