Manoj Kumar: दिग्गज भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया है. ‘भारत कुमार’ के नाम से भी मशहूर मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वहीं, आज यानी 5 अप्रैल को किया गया. बताया जा रहा है पिछले कुछ हफ्तों से मनोज कुमार बढ़ती उम्र की समस्याओं के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे.
अंतिम संस्कार में पटकथा लेखक सलीम खान और अभिनेता अरबाज खान मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार के शामिल हुए. इस दौरान उनके दोस्त प्रेम चोपड़ा ने कहा कि हम शुरुआत से ही साथ थे. यह एक शानदार सफर रहा. उनके साथ काम करके हर किसी को फायदा हुआ. मुझे भी उनसे बहुत कुछ मिला. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, बल्कि कह सकता हूं कि वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे.
इसे भी पढें:- Chaitra Navratri: महा अष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, बरसेगी मां आदिशक्ति की कृपा