शहीदों को उत्तराखंड के सीएम ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड के शहीदों के सपनों के अनुरूप सरकार चला रहे हैं। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां शहीदों के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड के शहीदों के सपने को साकार करेंगे, हम उनके सपनों के अनुरूप सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश में 24 हजार भर्तियों की प्रक्रिया चल रही हैं, जो जल्द पूरी हो जाएंगी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में चल रहे उद्योगों में आंदोलनकारियों के परिजनों को नौकरी में प्राथमिकता दिए जाने का शासनादेश हमने जारी कर दिया है। महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। बीते छह माह का उनका ब्याज माफ कर दिया गया है। महिला समूहों से जुड़ी 25 हजार महिलाओं की एक साथ आर्थिक मदद की गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3500 रुपए प्रति माह कर दिया गया है। चार धाम की यात्रा नहीं होने से नुकसान हुआ है, हमने आर्थिक मदद करते हुए लोगों के खातों में सीधा पैसा डालने का काम किया है। कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी, उसे फिर से शुरू करने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।