बस स्टेशनों पर यात्रियों के लिए खोले जाएंगे मेडिकल स्टोर

वाराणसी। परिवहन निगम द्वारा अब जनरथ बसों में रेड कार्पेट बिछाने का फैसला लिया गया है। यह काम 31 मार्च से पहले पूरा होगा। तय हुआ कि गर्मी के लिहाज से बस के अंदर की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी।

परिवहन निगम ने इस बार यात्री सुविधा बढ़ाने और व्यवस्थाएं ठीक करने पर जोर दिया है। इसी कड़ी में रेड कार्पेट बिछाने का निर्णय लिया गया। जनरथ बसों का एसी ठीक से काम करे, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। बस के अंदर की सीटें साफ-सुथरी होंगी। फटी सीटें ठीक की जाएंगी। खिड़की के खराब शीशे बदले जाएंगे। बसों में गंदगी न हो, इसे भी सुनिश्चित कराया जाएगा।

परिवहन निगम ने बस स्टेशनों पर एक-एक मेडिकल स्टोर खोलने की तैयारी की है। पहले चरण में यह व्यवस्था वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जौनपुर और सोनभद्र स्थित बस स्टेशनों पर लागू की जा रही है। सफल के बाद दूसरे बस स्टेशनों पर मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे। बस स्टेशनों के मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे।

जनरथ की बसों में रेड कार्पेट बिछाए जाएंगे। अंदर की व्यवस्थाएं भी ठीक की जाएंगी ताकि बसों से सफर करने वाले यात्रियों को अलग अहसास हो सके। बस स्टेशनों पर मेडिकल स्टोर भी खोले जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *