टेक्नोलॉजी। फेसबुक रील्स पर विडियो शेयर करने के लिए पहले हमें किसी थर्ड पार्टी ऐप्स से विडियो को डाउनलोड करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब आप वीडियो को सिधे फेसबुक रील्स पर शेयर कर पाएंगे। जी हां ‘शेयरिंग टू रील्स’ फीचर से ये करना आसान हो जाएगा। चलिए जानते है क्या है ‘शेयरिंग टू रील्स’ के फीचर…
मेटा ने इस नए लॉन्च में स्मूल(Smule), वीटा(Vita) और वीवावीडियो(VivaVideo) जैसे ऐप्स के साथ साझेदारी की है, जिन्होंने #SharingtoReels को इंटीग्रेट किया। कंपनी ने बताया है कि इंट्रीग्रेटेड होने के बाद, थर्ड पार्टी ऐप्स में रील का बटन आ जाएगा, ताकि लोग शॉर्ट वीडियो को शेयर कर सकें और रील एडिट टूल जैसे ऑडियो, टेक्स्ट, इफेक्ट, कैप्शन्स और स्टिकर के साथ कस्टमाइज़ भी कर सकें। इन रील्स में ऑडियो, एआर इफेक्ट, हैशटैग के साथ कैप्शन या अन्य अकाउंट के टैग शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि रील्स अब दुनिया के लगभग 150 से अधिक देशों में उपलब्ध है।