जम्मू-कश्मीर। मेट्रोलाइट रेल परियोजना के जम्मू में कुल 22 स्टेशन बनेंगे। बाड़ी ब्राह्मणा से लेकर बनतालाब तक मेट्रोलाइट का कॉरिडोर बनेगा। श्रीनगर शहर में इंदिरा नगर से एचएमटी स्टेशन तक मेट्रोलाइट का कॉरिडोर बनेगा और कुल 24 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। मेट्रोलाइट रेल परियोजना प्रदेश के दोनों राजधानी शहरो में यातायात और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए बेहद अहम है। तकनीकी कारणों से मेट्रो रेल की जगह अब मेट्रोलाइट रेल परियोजना बनाने का फैसला लिया गया है। अंतिम डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के पास भेजी गई है। उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्रालय से डीपीआर को जल्द मंजूरी मिल जाएगी।