दिल्ली के कोर्ट में वकील के रूप में आए बदमाशो नें महिला को मारी गोली

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट में शुक्रवार सुबह एक महिला को हमलावरों ने गोली मार दी। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से कोर्ट में सनसनी फैल गई। बता दें कि पीड़ित महिला को गवाही के लिए कोर्ट लाया गया था। एनएससी थाना अध्यक्ष महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हमलावर वकील की भेषवूशा में आए थे। महिला को एक के बाद एक चार गोली मारी गई हैं। फायरिंग की शुरू होते ही कोर्ट में मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
रोहिणी कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां
बीते वर्ष 24 सितंबर को भी रोहिणी कोर्ट में घुसकर भरी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं। टिल्लू गिरोह के शूटरों ने जितेंद्र गोगी की हत्या की थी। इसमें पुलिस ने दोनों शूटरों को मार गिराया था।

कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी को कोर्ट रूम नंबर 207 में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के दौरान वकील की ड्रेस पहने हुए दो हमलावरों ने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की तरफ से भी गोलियां चलाई गईं, जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई।

इस तरह वारदात में गैंगस्टर गोगी समेत कुल तीन लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र को वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे गुरुग्राम से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *