माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में बनेगा इंटर मॉडल स्टेशन: परिवहन मंत्री

जम्‍मू-कश्‍मीर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में इंटर मॉडल स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इस स्टेशन पर बस, रेल और हेलिकॉप्टर सेवा एक ही जगह पर मिलेगी। दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे बनने के बाद इंटर मॉडल स्टेशन का महत्व और बढ़ जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में आयोजित ई-आधारशिला कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने हाईवे से जुड़ीं 25 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 9 परियोजनाएं एनएचआईडीसीएल, 9 एनएचएआई और 7 बीआरओ के पास निर्माणाधीन हैं। जम्मू-कश्मीर में परिवहन सेवा में व्यापक सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए उन्‍होंने ने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन सबसे बेहतर विकल्प है। उप राज्यपाल इसे लेकर प्रस्ताव तैयार करवाएं। नई तकनीक से तैयार इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 600 किलोमीटर चलती है। इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को किराया भी 30 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो जाएगा। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का सबसे खूबसूरत प्रदेश है, लेकिन यहां की सड़कें और परिवहन सेवा की बदहाली देखकर वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने खास तवज्जो देने का फैसला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *