MP News: लोकसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. ऐसे में आज कांग्रेस के और नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दरअसल, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीं, इससे पहले अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने बीजेपी का हाथ पकड़ा था.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान एमपी के सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह को लेकर दिए बयान से अहाके आहत हैं. शाह आदिवासी वर्ग के बड़े नेता हैं.
MP News: ये नेता बीजेपी में शामिल
हांलाकि विक्रम के साथ ही छिंदवाड़ा नगर निगम में जल विभाग सभापति प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धीरज राऊत, पूर्व एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित दुबे भी भाजपा में शामिल हुए.
MP News: कमलनाथ को बदलनी पड़ेगी रणनीति
दरअसल, छिंदवाड़ा में लगातार कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं, बता दें कि बीते चार दिनों में दो बड़े आदिवासी नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ा है. हालांकि छिंदवाड़ा में आदिवासी वोट बैंक का अच्छा प्रभाव है. अगर चुनाव तक आदिवासी वोट बैंक को नहीं साधा गया तो पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है. इसलिए आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए कमलनाथ को नई रणनीति बनानी पड़ेगी.
MP News: कमलनाथ का गढ़ बचाना आसान नहीं
हालांकि भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने के लिए बड़ी रणनीति तैयार की है. वही, पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की भी अटकलें लगी. लेकिन जब यह योजना विफल हो गई तो भाजपा ने उनके करीबियों को तोड़ना शुरू कर दिया. छिंदवाड़ा में भाजपा के पदाधिकारी हजारों कांग्रेसियों के पार्टी में शामिल होने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बार पूर्व सीएम को अपना गढ़ बचाना बड़ी चुनौती होगा.
इसे भी पढ़े:-जलपाईगुड़ी में तूफान ने मचाई तबाही, 5 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख