Mudra Yojana: मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘मैंने पूरे भारत से मुद्रा लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था. लाभार्थियों ने इस योजना से उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में रोचक जानकारी साझा की.
‘मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला’
उन्होंने कहा कि ‘आज, जब हम मुद्रा योजना के 10 साल पूरे कर रहे हैं, मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं, जिनके जीवन में इस योजना की बदौलत बदलाव आया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस दशक में मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है. ऐसे लोगों को सशक्त बनाया है, जिन्हें पहले वित्तीय सहायता से वंचित रखा गया था,जो यह दर्शाता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है!’
‘देश के नौजवानों के लिए है योजना’
पीएम ने आगे कहा, भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, 33 लाख करोड़ देश के लोगों को बिना गारंटी दिए. उन्होंने आगे कहा कि मुद्रा योजना मोदी के लिए नहीं है, बल्कि देश के नौजवानों के लिए है. हमारे देश में बहुत कम लोग हैं, जिन्हें पता है साइलेंटली कैसे रिवॉल्योशन हो रहा है.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है मंगलवार का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल