इस स्‍वतंत्रता दिवस आजादी का उत्‍सव मनाने इन जगहों पर जरुर जाएं…

यात्रा। पूरे भारत में हर वर्ष 15 अगस्त को आजादी का दिन बड़े ही उत्साह और उल्‍लास के साथ मनाया जाता है। यह वो दिन होता है जब भारतीय लोग शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दे दी। अगर आप इस साल आजादी का जश्न मनाने के लिए बेहतरीन जगहों की तलाश कर रहे हैं तो फिर हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 15 अगस्त का जश्न मनाने के लिए सबसे अधिक लोग पहुंचते हैं। आइए जानते हैं-

कारगिल युद्ध स्मारक :-

अगर आप कारगिल युद्ध में वीर गति प्राप्त होने वाले सैनिकों के स्मारकों को देखना चाहते हैं तो आपको इस बार कारगिल युद्ध स्मारक, लद्दाख ज़रूर जाना चाहिए। यह वह स्थान है जहां एक बार घूमने के बाद आप खुद को भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस करेंगे। हजार से भी अधिक फीट पर मौजूद इस स्मारक के अंदर वीर गति प्राप्त सैनिकों का नाम स्मारक के अंदर एक बलुआ पत्थर पर लिखे गए हैं। 15 अगस्त को यहां हजारों लोग घूमने के लिए जाते हैं।

वाघा बॉर्डर:-

सबसे प्रसिद्ध बॉर्डर के बारे में जिक्र करें तो सबसे पहले वाघा बॉर्डर का ही नाम लिया जाता है। यह बॉर्डर इतना फेमस है कि यहां सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाला यह बॉर्डर 15 अगस्त को सैलानियों से भरा रहता है। 15 अगस्त को होने वाली परेड और प्रोग्राम को देखने के लिए दोनों तरफ से लोग पहुंचते हैं।

जलियांवाला बाग :-

आजादी का जश्न मनाने के लिए पंजाब के अमृतसर शहर से कई अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती है। यहां आप जलियांवाला बाग घूमने के लिए जा सकते हैं। जलियांवाला बाग वो स्थान है जहां 1919 में हजारों बेगुनाह लोगों पर गोलियां चलाई गई थी। अमृतसर में आप सिर्फ जलियांवाला बाग ही नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध वाघा बॉर्डर भी घूमने जा सकते हैं।

लाल किला :-

कहा जाता है कि जब भारत को आजादी मिली थी तो देश के पहले प्रधानमंत्री ने लाल किले से भी भाषण दिया था। दिल्ली में स्थित यह ऐतिहासिक फोर्ट हर साल कई कहानियों का साक्षी बनता है। ऐसे में अगर आप 15 अगस्त को दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं आप यहां जा सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली में इंडिया गेट, राज घाट और गांधी स्मृति आदि जगहों पर जा सकते हैं।

मुनाबाव बॉर्डर :-

इस बार 15 अगस्त को आपको मुनाबाव बॉर्डर ज़रूर जाना चाहिए। यह बॉर्डर राजस्थान के बाड़मेर में स्थित है। यहां आप परेड देख सकते हैं। आप यहां पाकिस्तान के मध्य चलने वाली ट्रेन को भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप राजस्थान में लोंगेवाला बॉर्डर भी घूमने का जा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *