Mystery of Universe: ब्रह्मांड में उड़ता दिखा आकाशीय हिम देवदूत, नासा ने शेयर की अद्भुत तस्वीर

Mystery of Universe: हमारा ब्रह्मांड बहुत से रहस्यों को अपने आप में समेटा हुआ है. इन रहस्‍यों को जानने के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग लगातार प्रयास कर रहे है. लेकिन अभी तक वैज्ञानिकों को भी बहुत कम जानकारी मिली है. वैज्ञानिको के द्वारा ब्रह्मांड में अक्सर नए ग्रह की खोज होती रहती है और आए दिन ब्रह्मांड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इनमें कभी प्रकृति की खूबसूरती नजर आती है, तो कभी भयानक रूप देखने को मिलता है. वहीं, अब ब्रह्मांड की जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, वो भी कुछ इसी तरह का है.

Mystery of Universe: अंतरिक्ष की हैरान करने वाली तस्‍वीर

दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल टेलिस्कोप ने अंतरिक्ष से एक हैरान करने वाली तस्वीरें खींची हैं. यह तस्वीर धरती से करीब 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक आकाशगंगा की है, जो एक खूबसूरत सफेद परी की तरह दिखाई दे रही है. इसको देखकर लग ही नहीं रहा है कि यह अंतरिक्ष की वास्‍तविक तस्‍वीर है. इस तस्‍वीर को देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए है कि क्या वाकई में कोई आकाशगंगा इतनी खूबसूरत होगी. 

Mystery of Universe: अंतरिक्ष में उड़ता आकाशीय हिमदूत

बता दें कि यह तस्वीर एक शार्पलेस 2-106 नेबुला की है. यह तारा-निर्माण क्षेत्र ‘अंतरिक्ष में उड़ते आकाशीय हिम देवदूत जैसा दिखाई देता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि धूल का एक छल्ला एक बेल्ट के तौर पर काम कर रहा है और नेब्युला को ‘ऑवरग्लास’ आकार में समेट रहा है. 

Mystery of Universe: कभी परी तो कभी आवर ग्‍लास

अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा ने इस तस्वीर को एक दिन पहले ही शेयर किया था. वहीं, अब तक इस पोस्ट को करीब साढ़े पांच लाख लोग लाइक्स कर चुके हैं. इतना ही नहीं नासा के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि किसी परी जैसा नजर आ रहा है. यकीन नहीं होता कि हमारा ब्रह्माण्ड इतना खूबसूरत है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह कभी परी लगती है तो कभी आवर ग्लास. 

Mystery of Universe: अनदेखे और अविश्‍वसनीय नजारे

गौरतलब है कि अभी हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया था. इस फोटोंज और वीडियोज में अंतरिक्ष के अनदेखे और अविश्वसनीय नजारे दिख रहे हैं. बता दें कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने इन फोटो को खींचा था. इनमें एक तारे के सुपरनोवा अवशेष दिखते हैं जिसमें विस्फोट हुआ है और वह कांच की तरह बिखरा हुआ नजर आ रहा हैं. 

इसे भी पढ़े:- कहीं आप भी तो नही हो रहे ओवरथिंकिंग के शिकार, जानें लक्षण और दूर करने के उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *