अब दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, 29 दिसंबर को आनंद विहार स्टेशन का उद्घाटन करेंगे PM Modi

Namo Bharat train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी 29 दिसंबर को साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, इस कार्यक्रम की जोरो शोरों से तैयारिया की जा रही है. इसके मद्देनजर गाजियाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस ने आठ थाना क्षेत्रों को ड्रोन रहित क्षेत्र घोषित किया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 भी लागू की है.

अलग और अनूठी है हाई स्पीड रैपिड ट्रेन नमो भारत

नमो भारत ट्रेनें भारत की भविष्य की क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली का हिस्सा हैं, जो आधुनिक, हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं. ऐसे में स्मार्ट टिकटिंग, आरामदायक सीटिंग और बेहतर सुरक्षा प्रणालियों जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस इन ट्रेनों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करते हुए एक सहज यात्रा अनुभव प्रदान करना है.

82 किलोमीटर के रूट पर चलेगी ट्रेन

बता दें कि 30,274 करोड़ रुपये की परियोजना का पूरा गलियारा 82 किलोमीटर लंबा होगा, जो दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से मेरठ के मोदीपुरम तक फैला होगा. बता दें कि मेल एक्सप्रेस ट्रेन में मेरठ और दिल्ली के बीच डेढ़ घंटे और लोकल ट्रेन में दो घंटे का समय लगता है, लेकिन आरआरटीएस में केवल 55-60 मिनट ही लगेंगे. वहीं, इस प्रोजेक्‍ट को जून 2025 में पूरा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढें:-Ram Mandir Ayodhya: अब पीली चौबंदी व सफेद धोती में नजर आएंगे राम मंदिर के पुजारी, लागू हुआ ड्रेस कोड


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *