ब्यूटी टिप्स। नीम की पत्तियों का इस्तेमाल बरसों से आयुर्वेद में किया जाता रहा है। ये औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। इन पत्तियों की मदद से ना केवल संक्रमण को दूर रखने का काम किया जाता है, बल्कि त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता है। मानसून के मौसम में तो नीम की पत्तियों का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है।
नीम की पत्तियां बरसात में होने वाले संक्रामक बीमारियों को दूर रखती हैं और बैक्टीरिया आदि से भी बचाव करती हैं। मानसून में होने वाली तमाम स्किन की समस्याओं से राहत दिलाने में भी नीम काफी उपयोगी है। आइए जानते हैं स्किन के लिए नीम की पत्तियां कितनी फायदेमंद होती हैं और इनका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं-
एक्ने करे दूर:-
नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी एक्ने जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में काफी मददगार हैं। नीम में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी भी होती है, जो पिंपल्स और एक्ने को रोकने और पोर्स को संक्रमण से बचाने में मदद करती हैं। अगर आप नीम की पत्तियों को पीसकर बेसन और हल्दी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो इससे काफी फायदा मिलता है।
ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को करे दूर:-
नीम की पत्तियों में एक्सफोलिएटिंग एजेंट होते हैं, जो स्किन पोर्स को क्लीन करने और इन्हें टाइट करने में मदद करते हैं। इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स जैसी समस्याएं बार-बार नहीं होतीं। इसके लिए आप एक गिलास पानी में कुछ नीम के पत्ते डालें और 15 मिनट के लिए उबाल लें। ठंडा होने पर इसे चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन की मदद से वाइप कर लें।
अर्ली एजिंग से बचाए:-
नीम की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, मॉइस्चराइजिंग ट्राइग्लिसराइड्स और विटामिन ई मौजूद होते हैं, जो नेचुरल एंटी एजिंग की तरह काम करते हैं।
अगर आप रिंकल्स, फाइन लाइंस और डार्क स्पॉट्स को कम करना चाहते हैं तो नीम की ताजा पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार करें। उसमें एक से दो चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और सूख जाने पर इसे पानी से धो लें।