एजिंग के लक्षण को कम करने में कारगर है नीम का तेल

ब्‍यूटी टिप्‍स। नीम का तेल, नीम के पेड़ के फल और बीज से निकाला जाता है। नीम के तेल के कई लाभ हैं। यह तेल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है जैसे लिनोलेइक, ओलेइक, पॉमिटिक एसिड आदि। ये फैटी एसिड्स स्किन को हेल्दी बनाने में फायदेमंद हैं। यही कारण है कि कई लोकप्रिय स्किन केयर प्रोडक्ट्स में नीम को मुख्य इंग्रेडिएंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। नीम का पत्ता भी बेहद फायदेमंद होता है। इसके पत्ते में प्लांट कंपाउंड्स होते हैं जिन्हें फ्लवोनोइड्स और पोलीफेनोल्स कहा जाता है। इनमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमटरी और एंटीबैक्टेरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। आइए जानते हैं नीम के तेल के फायदे-

ड्राई स्किन का उपचार करे:-

नीम के तेल में मौजूद इंग्रीडिएंट्स स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं जैसे विटामिन इ और एसेंशियल फैटी एसिड आदि। इससे स्किन की ड्राइनेस दूर होने में मदद मिलती है।

एक्ने का उपचार:-

नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है, जिससे यह ऑयल एक्ने के उपचार के लिए बेहतरीन माना जाता है।

एजिंग के लक्षणों को करे कम:-

नीम का तेल फ्री रेडिकल्स के प्रभावों को कम करता है और स्किन में कोलेजन को स्टिमुलेट करता है। जिससे हमें झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स एजिंग के लक्षणों को कम करने में मददगार हैं।

ब्लैकहेड्स से छुटकारा:-

नीम के तेल में मौजूद फैटी एसिड्स के कारण यह ऑयल दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में सहायक है।

डिस्कलरेशन को कम करे:-

यह ऑयल स्किन में मेलेनिन प्रोडक्शन को कम करता है। इसका इस्‍तेमाल लगातार करने से हाइपरपिगमेंटेशन से छुटकारा मिलता है और इवन टोन व ग्लोइंग स्किन मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *