नए कोविड-19 वेरिएंट से प्रभावित देशों से यात्रा करने वालों की हवाई अड्डे पर होगी स्क्रीनिंग: स्वास्थ्य मंत्री
कर्नाटक। दक्षिणी अफ्रीका में पाए गए कोविड-19 के नए घातक वेरिएंट से पूरी दुनिया चिंतित है। नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ से बचने के लिए देश-विदेश में एहतियात बरती जा रही है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर ने कहा कि राज्य सरकार ने अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना और अन्य यूरोपीय देशों से यात्रा करने वालों की हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग शुरु कर दी है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर ने कहा कि हमने दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना और अन्य यूरोपीय देशों से यात्रा करने वालों की पूरी तरह से हवाई अड्डे की स्क्रीनिंग और कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों को लेकर सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात और टीकाकरण से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा की गई। पीएम मोदी ने इस बैठक में सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे कोविड-19 के नए संकट को देश में आने से रोका जा सके।