Cyclone Biparjoy: गुजरात के बाद राजस्थान में बिपरजॉय ने दी दस्तक, प्रभावित इलाकों का गृह मंत्री लेगें जायजा

 cyclon biparjoy updates:  गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय काफी तबाही मचाई है। इस दौरान तेज हवाओं और भारी बारिश से कई पेड़-पौधें ढह गए। वहीं कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। हांलाकि प्रधानमंत्री इस चक्रवाती तूफान का लगातार अपडेट ले रहे है। वहीं, तूफान से प्रभावित इलाको का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह कच्छ और जखाऊ बंदरगाह का दौरा करेंगे। वह मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

बता दें कि गुजरात में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है, जो इस समय राजस्थान की और बढ़ रहा है। राजस्थान में यह तूफान शुक्रवार को प्रवेश किया। जिससे राजस्थान के कई इलाकों जबरदस्त बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी  राजस्थान में भीषण बारिश होने की उम्मीद है। जिससे पूर्वी राजस्थान में  रेड अलर्ट और पश्चिमी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किसी भी हालात से निपटने के लिए राजस्थान में प्रशासन अलर्ट है।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए फिर से आज द्वारका भक्तों के लिए खुल गया। वहीं, साइक्लोन बिपरजॉय के कारण हुई भारी बारिश से गुजरात में सरस्वती नदी उफान पर आ गई है। तथा बनासकांठा में शक्ति पीठ अंबाजी के पास स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के आसपास के इलाकों में बाढ़ भी आ गई है।

वहीं, गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य था कि किसी की मौत न हो, जानवर की भी नहीं। शेल्टर होम में सारी व्यवस्था की गई। यह पहला मौका होगा कि किसी की मौत नहीं हुई होगी। इसके पहले कई देशों में तूफान से मौतें हुई हैं। इसके बाद नुकसान के सर्वे की व्यवस्था  की जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *