DA hike: CPSE के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई महंगाई भत्ता

DA hike news: जुलाई का महीना लगते ही सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढोतरी का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। इनमें से कई कर्मचारियों का इंतजार सरकार ने खत्म कर दिया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSE) के अंतर्गत आने वाले पब्लिक इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। डीए में यह बढ़ोतरी उन कर्मचारियों के लिए हुई है जो 1992 पे स्केल के औद्योगिक महंगाई भत्ता (IDA) पैटर्न के तहत आते हैं। साथ ही जो इस समय बोर्ड लेवल पोस्ट्स, बोर्ड लेवल पोस्ट्स से नीचे और नॉन यूनियनाइज्‍ड सुपरवाइजर हैं।

बता दें कि उच्च मुद्रास्फीति के कारण लगातार बढ़ती कीमतों से निपटने में मदद करने के लिए सरकार कर्मचारियों को डीए का भुगतान करती है। पब्लिक इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी की नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू हो गया है।

DA की संसोधित नई दरें
नई दरों के मुताबिक, जिन सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 3,500 रुपये प्रति माह है उन्‍हे एक जुलाई से 701.9 फीसदी यानी करीब 15,428 रुपये होगा। वहीं 3,501 रुपये से 6,500 रुपये प्रति माह के बीच बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को 526.4 फीसदी और न्यूनतम 24,567 रुपये डीए मिलेगा। वहीं, 6,500 रुपये से अधिक और 9,500 रुपये तक बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता दर वेतन का 421.1 फीसदी और न्यूनतम 34,216 रुपये डीए मिलेगा।

1 जुलाई से लागू मानी जाएगी डीए की नई दरें
इस बढ़ोतरी के बाद अगर डीए की रकम 50 पैसे से ऊपर जाएगी तो उसे 1 रुपया माना जाएगा और इससे कम रहने पर जीरो माना जाएगा. इसे हम इस तरह समझ सकते हैं कि अगर DA 150.75 रुपये है तो उसे 151 रुपये माना जाएगा और 150.45 रुपये है तो उसे 150 ही माना जाएगा। कर्मचारियों के लिए DA की नई दरें 1 जुलाई, 2023 से लागू होगी और पुराने सिस्‍टम के तहत हर प्‍वाइंट के लिए 2 रुपये माने जाएंगे। AICPI के एग्‍जीक्‍यूटिव के लिए 16215.75 रुपये का डीए दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *