BJP Defamation Notice: दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. आम आदमी पार्टी में एक के बाद एक नेताओं को किसी न किसी मामले में नोटिस भेजा जा रहा है. ऐसे में ही अब आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को भाजपा ने मानहानि का नोटिस भेजा है.
बता दें कि 2 अप्रैल को आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उनके एक करीबी के माध्यम से बीजेपी उनपर प्रेशर डाल रही है कि वह उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं.
BJP Defamation Notice पर आतिशी का बयान..
बीजेपी की ओर से मानहानि का नोटिस (BJP Defamation Notice) जारी होने पर आतिशी ने अपना एक बयान जारी किया है. आतिशी ने कहा कि उनका तो मकसद ही यही है कि किसी न किसी आरोप में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा जाए. उन्होंने तो जवाब दे ही दिया कि किसी प्रकार से हमें फंसाकर जेल भेजें; भाजपा ऐसे ही ED-CBI और मानहानि के पीछे छिपकर हमला कर रही है. मैंने तो कहा है कि जिसने मुझे अप्रोच किया, वो मेरा ही करीबी है.
इसे भी पढ़े:- UP Police पेपर लीक मामले में STF को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी राजीव नयन गिरफ्तार