दिल्ली में कल बंद रहेंगे ये रास्ते, सफर करने से पहले चेक कर लें रूट, रहेगा डायवर्जन

Delhi: दिल्ली पुलिस ने बुधवार के लिए राजधानी में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में अगर आपको राजधानी में कहीं जाना है तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर देख लें. क्योंकि बुधवार यानी 13 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल-ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. जिसे देखते हुए बुधवार को दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 

ये रुट रहेंगे बंद

1. नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
2. लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
3. एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
4. चांदनी चौक रोड फव्वारा चौक से लाल किला तक
5. निषादराज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
6. एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग के लिए इसकी लिंक रोज तक
7. रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

 सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सलीमगढ़ बाईपास, विकास मार्ग और आसपास के इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन लागू किए जाएँगे. अजमेरी गेट, दक्षिण दिल्ली, माल रोड और बर्फ़ खाना से आने वाली बसों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्रों से दूर रखा जा सके.

इन सड़कों पर जाने से बचें

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि बुधवार को सुबह चार बजे से 10 बजे तक आम यात्री सी-हेक्सागन, इंडिया गेट्स, कॉपरनिक्स मार्ग, मेंडी हाउस, बार्स रोड, डब्ल्यू प्रिंट, ए पोलिन तिलक रोड से जाने से बचें. ये सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेंगी. सिर्फ उन्ही वाहनों को जाने की इजाजत दी जाएगी जो रिहर्सल में जाएंगी. 

रात 12 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, रिहर्सल के चलते भारी और वाणिज्यिक वाहनों, अंतरराष्ट्रीय बसों के मंगलवार रात 12 बजे से ही आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान प्रतिबंधित मार्गों पर सिटी बसें भी नहीं चल सकेंगी.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: आज फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या है यूपी-बिहार में ईंधन भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *