दिल्ली में हथियार तस्करों का भंडाफोड़, MP से NCR में अपराधियों को कराते थे मुहैया, दो गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी को हथियारों का अड्डा बनाने की कोशिश में लगे एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मध्य प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक इंटरस्टेट हथियार सप्लाई गैंग का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों को अरेस्‍ट किया गया है.

पुलिस ने दोनों तस्करों को किया गिरफ्तार

डीसीपी कृष्ण कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम मुर्तजा खत्री और वसीम कुरैशी है. दोनों बड़वानी, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. स्पेशल सेल को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के हथियार तस्कर दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को हथियार मुहैया कराने दिल्ली आने वाले हैं. जिसके बाद संदिग्धों की गतिविधियों नजर रखी जाने लगी. कई महीने तक जांच के बाद पांच सितंबर को सूचना के आधार पर एसीपी राहुल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनुकूल पंवार व प्रवीन कुमार के नेतृत्व में सेल की टीम ने दोनों को बुराड़ी से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

स्पेशल सेल की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मध्यप्रदेश के सप्लायर्स से पिस्तौल 15,000 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदते थे और उन्हें दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को 25,000 रुपये में बेचते थे. दोनों पिछले 4-5 वर्षों से इस अवैध धंधे में सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि इस बार की खेप वे बुराड़ी में अपने एक संपर्क रोशन को सौंपने आए थे.

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने 1510 अनुदेशकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, पारदर्शी चयन और रोजगार पर दिया जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *