Delhi: दिल्ली और हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है. अब तक पूरे एनसीआर में गैंगस्टर के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई. पुलिस की ये छापेमार आज, 15 सितंबर की सुबह से चल रही है और ये सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है. गैंगस्टर के 25 ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए 25 टीमें बनाई गई. इन टीमों ने मिलकर गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापा मारा.
विदेश में बैठे गैंगस्टरों के संपर्क की जांच
तलाशी अभियान के दौरान, विदेशों से गिरोह संचालित करने वाले गैंगस्टरों के साथ संबंध का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन से गैंगस्टरों को बड़ा झटका लगा है. जब्त मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि विदेश से बैठे गैंगस्टरों का इनसे क्या कनेक्शन है.
कुल 26 लोग हिरासत में
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 26 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी आरोपी कुख्यात कपिल सांगवान, नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े हुए हैं. इन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है-
- पवन उर्फ प्रिंस (18)– शूटर, नंदू गैंग, राजमंदिर स्टोर और छावला फायरिंग केस में शामिल.
- हिमांशु उर्फ मछी (24)– विक्की टक्कर गैंग का सदस्य, 7 मुकदमे हैं.
- प्रशांत- नंदू गैंग का शूटर, 11 मामले दर्ज हैं.
- राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत (25)- विक्की टक्कर गैंग का सदस्य, 20 मुकदमे दर्ज हैं.
- अंकित धिंगरा उर्फ नोनी (34)- नंदू गैंग का सदस्य, 10 मुकदमे दर्ज हैं.
- प्रवीण उर्फ डॉक्टर- 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
क्या-क्या बरामद हुआ?
-5 देसी पिस्तौल, 1 अत्याधुनिक पिस्तौल, 16 जिंदा कारतूस
– 34.75 लाख नकद
-एक बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर
-14 महंगी घड़ियां, लैपटॉप, आईपैड, नकदी गिनने की मशीन
-वॉकी-टॉकी सेट
-50 लाख से अधिक के आभूषण
-02 पिस्तौल + 13 जिदा कारतूस + 03 मैगजीन की भी रिपोर्ट है, लेकिन इसमें लाइसेंस की पुष्टि की जा रही है.
-वहीं, एक ऑडी कार संख्या PB 13 BN 0004 को लेकर भी सत्यापन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-रहस्यमयी कहानी और चौंकाने वाले क्लाइमेक्स, नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही ये फिल्म