Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आंध्र प्रदेश पुलिस के रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स (RSASTF) के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 टन लाल चंदन (Red Sandalwood) बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
यह लकड़ी आंध्र प्रदेश के तिरुपति से दिल्ली में तस्करी कर लाई गई थी और तुगलकाबाद गांव के एक गोदाम में छिपाकर रखी गई थी। अगस्त 2025 में तिरुपति पुलिस स्टेशन में लाल चंदन की चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों ने खुलासा किया कि चोरी की गई लकड़ी दिल्ली भेजी जा रही है।
इंटरनेशनल मार्केट में बेचने की फिराक में थे
दरअसल दिल्ली पुलिस को आंध्रप्रदेश पुलिस की मदद से इनफार्मेशन मिली थी जिसके बाद STF और लोकल पुलिस की टीम बनाई गई जिसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत दिल्ली की तुगलकाबाद इलाके के गोदाम से हाई क्वालिटी की लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है। पकड़े गए दोनों तस्कर लाल चंदन को इंटरनेशनल मार्केट में बेचने की फिराक में थे। आरोपी लाल चंदन को चाइना में भी बेचते थे और साथ ही म्यांमार में भी इनका नेटवर्क फैला था।
तस्करों की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से इरफान हैदराबाद का और अमित मुंबई का रहने वाला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये दोनों तस्कर लाल चंदन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने की फिराक में थे. उनका नेटवर्क चीन और म्यांमार तक फैला हुआ था.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, अब सफाई कर्मचारियों के खाते में 16 से 20 हजार रुपये सैलरी, 5 लाख तक फ्री इलाज