दिल्ली को ‘कूड़े से आजादी’ दिलाने निकलीं CM रेखा गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग का भी किया दौरा

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के महीने भर चलने वाले स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ की शुरुआत झाडू लगाकर की. इस अभियान के तहत उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग का दौरा किया.

रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट स्थित विभाग के कार्यालय का दौरा करते हुए अफसोस जताया और कहा, ‘‘मैं इस कार्यालय में पहली बार आई हूं. यह देखकर दुख होता है कि हमारे अधिकारी इस तरह की इमारत में काम करते हैं. पंखे कभी भी गिर सकते हैं और छत से पानी टपक रहा है.’’ 

सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की सफाई अभियान

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कार्यालय के हर कोने का निरीक्षण किया, ई-कचरा साफ किया, पुराने पोस्टर और फाइलें फेंकीं और झाडू लगाकर गंदगी साफ की. उन्होंने कहा, ‘‘इस इमारत में 2021 में आग लग गई थी, फिर भी कोई मरम्मत नहीं की गई.’’ दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए गुप्ता कहा कि उन्होंने ‘‘शीश महल बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए’’, लेकिन सरकारी दफ्तरों की हालत सुधारने के लिए कुछ नहीं किया. 

जल्द शुरू होगा निर्माण की प्रक्रिया

रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि आज से ही हम नए सचिवालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. एक ऐसी जगह की पहचान की जाएगी, जहां सभी सरकारी विभागों को एक ही छत के नीचे लाया जा सके. यह कदम सरकारी कामकाज की प्रभावशीलता बढ़ाने और कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल देने की दिशा में एक बड़ा बदलाव होगा.

यमुना से लेकर सड़कों तक की होगी सफाई

दफ्तरों की सफाई के बाद से यमुना, वार्ड, सड़कों और अनधिकृत कालोनियों में सफाई कार्य शुरू किया जाएगा. अलग-अलग दिन इन स्थानों पर सफाई की जाएगी. बता दें कि इस सफाई अभियान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ आरडब्ल्यूए से लेकर पार्षद, विधायक और सांसद हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें:-कल अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 2200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *