Delhi: तीस हजारी कोर्ट में दो वकीलों के बीच भिड़ंत, हुई नौ राउंड फायरिंग

Tis hazari court in delhi:  दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दो वकीलों के बीच आपसी विवाद में एक गुट ने हवाई फायरिंग की। लेकिन गनीमत ये रही कि इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। हालांकि इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुल 9 राउंड फायरिंग होते हुए देखा जा सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में हुई इस गोलीबारी की खबर बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वकीलों के बीच बहस हुई। इसके बाद दो अलग-अलग गुटों ने कथित तौर पर हवा में गोलीबारी की थी। घटना में कोई हानि नहीं हुई है। स्थिति सामान्य है।

सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट परिसर का यह मामला पार्किंग के पैसों के लेनदेन से जुड़ा है और इसी वजह से झगड़ा हुआ है। तीस हजारी कोर्ट के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट मनीष शर्मा ने गोली चलाई है। उनका सेक्रेटरी अतुल शर्मा के साथ झगड़ा हुआ था। चैम्बर बनाने और पार्किंग से जुड़े मामले से झगड़े की शुरुआत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *