Delhi: सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, विभिन्न परियोजनाओं के विस्तार पर हुई चर्चा

CM Dhami delhi visit: उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी रविवार से ही दिल्‍ली दौरे पर है। जहां उन्‍होंने आज यानी सोमवार को केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने  विभिन्न परियोजनाओं के विस्तार को लेकर चर्चा की। जिसमें सड़क कनेक्टिविटी का भी मुद्दा शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल के साथ ही राज्य के अन्य स्थानीय उत्पाद भी उन्हें भेंट किए।

इस मुलाकात के दौरान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने उन्हें सीआईआरएफ के प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासकीय अनुमोदन के लिए अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने बताया कि सीआईआरएफ में राज्य को 250 करोड़ रुपये की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। सीएम ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित आपदा से क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे को सुचारू किए जाने के लिए एफडीआर के तहत धनराशि दिए जाने का भी अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बाढ़ क्षति की मरम्मत का प्रस्ताव दोबारा भेजा जाए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *