Delhi: लाजपत नगर के अस्‍पताल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Delhi: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के लाजपत नगर इलाके से बड़ी खबर आई है. यहां एक आंखों के अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फौरन आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने का काम जारी है.

Eye7 चौधरी आई सेंटर में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में Eye7 चौधरी आई सेंटर में करीब 11:30 बजे भीषण आग लग गई. दमकल की 16 गाड़ियां घटनास्‍थल पर मौजूद हैं. आग कैसे लगी है अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने भीड़ को दूर कर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया.

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. यह अस्पताल विनोबा भावे मेट्रो स्टेशन के पास है. आग इतनी भीषण लगी है कि अस्पताल के आस-पास धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. पुलिस ने कहा कि आग पर कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- NDA INDIA Meeting: आज NDA-INDIA के घटक दल अलग-अलग करेंगे बैठक, सरकार बनाने पर होगा मंथन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *