Excise Policy Case: दिल्ली में शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट के लॉकअप से जज के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने सीबीआई को चार्जशीट, दस्तावेजों की कॉपी देने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 6 जून को होगी।
सिसोदिया की मुलाकात पर कोर्ट सख्त
इसके पहले गुरुवार को भी मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां ईडी की चार्जशीट पर सुनवाई हुई। आपको बता दें, मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज किया है। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी दे दी गई है। कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया को जेल में केवल परिवार के सदस्यों और अपने वकील से मिलने की अनुमति होगी। इनके अलावा वह बाहरी व्यक्तियों से मुलाकात नहीं करेंगे।