Delhi Rain: अब मानसून के जाने में महज कुछ ही दिन शेष है, लेकिन अभी भी वह एक्टिव बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आमतौर पर 17 सितंबर के आसपास इसकी विदाई होने लगती है, लेकिन इस बार इसके थोड़ा लंबा रहने की संभावना है. यही वजह है कि अभी राजधानी दिल्ली में वर्षा का दौर लगातार जारी है.
NCR के कुछ इलाकों में हुई बारिश
आईएमडी के मुताबिक, आगामी तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसी बीच आज सुबह से ही राजधानी समेत पूरे एनसीआर में आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल रखा है. वहीं, दिल्ली, नोएडा समेत कुछ हिस्सों में तो बारिश भी हुई है.
बारिश के बाद सड़क बनी दरिया
वहीं, बात करें साइबर सिटी गुरुग्राम की तो वहां भी आकाश में काले बादल छाए हुए हैं, जो किसी भी समय बरस सकते है. इसके अलावा जिन इलाकों में बारिश हुई है वहां सड़को पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.
हालांकि इससे पहले मंगलवार को शाम में दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद सड़कें दरिया बन गई. साथ ही देर रात तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.
इसे भी पढें:-UP Rojgar Mela 2024: यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, इन छह जिलों मे लगने वाला है रोजगार मेला