Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है. 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. लेकिन यदि कोई व्यक्ति छह बजे तक लाइन में लग गया तो वह मतदान कर सकेगा, चाहे कितना भी समय लगे. ऐसे में मंगलवार शाम मतदान कर्मियों को ईवीएम सौप दिया जाएगा. इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी हुआ मतदान
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों पर हो रहे मतदान में सुबह नौ बजें तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग ने जारी किए ये आंकड़े
सेंट्रल दिल्ली- 6.7 %
पूर्वी दिल्ली- 8.1 %
नई दिल्ली- 6.51 %
उत्तर दिल्ली- 7.12 %
उत्तर पूर्वी दिल्ली-10.70 %
उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 7.66 %
शाहदरा- 8.92 %
दक्षिण दिल्ली- 8.43 %
दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 8.36 %
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली- 9.34 %
पश्चिमी दिल्ली- 6.76 %
इसे भी पढें:-‘बार-बार चुनाव आयोग की छवि खराब करने की कोशिश’, चुनाव से पहले EC का बड़ा बयान- कानून के तहत अधिकारी कर रहे काम