Delhi Weather: दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में गुरुवार को मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव देखने को मिला, इस दौरान दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि कई जगहों पर बादल छाए हुए नजर आए, जिसके वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि, दिल्ली के तापमान में आई गिरावट से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बुधवार को दिल्ली में तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि मौसम विभाग ने भी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाए रहेंगे. इतना ही नहीं, दो मार्च तक दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.
आईएमडी ने शुक्रवार के लिए दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि अगले 48 घंटे दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
दिल्ली में बुधवार को बना तापमान का नया रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो औसत से 6 डिग्री अधिक है.
बता दें कि 27 फरवरी 2025 में अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया, जो 27 फरवरी 2023 को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान से अधिक है. वहीं, 2024 में इस महीने का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.