Delhi Weather: इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम साफ बना हुआ है. वहीं, सुबह के समय में उत्तर पश्चिम की ओर से करीब 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से शीतल हवा चलने के कारण बीते दिन कि मुकाबले न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. वहीं, कई इलाकों में सुबह के वक्त हल्की ठंड भी महसूस की गई.
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश के आसार
वहीं, मौसम विभाग के मानें तो सोमवार का दिन साफ रहने वाला है. हालांकि इसके बाद मौसम कुछ रंग बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके कारण आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं और सप्ताह के अंत में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है.
Delhi Weather: न्यूनतम तापमान सामान्य से कम
आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो समान्य से कम है. जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस था. लिहाजा न्यूनतम तापमान में एक दिन में करीब चार डिग्री सेल्सियस कम रहा, जिसके चलते दिल्ली में सुबह के वक्त गुलाबी ठंड महसूस की गई.
Delhi Weather: वायु गुणवत्ता मध्यम
वहीं, बात करें अधिकतम तापमान की तो यह 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं कुछ राहत की बात ये है कि फिलहाल दिल्ली में 200 से नीचे बना हुआ है. बता दें कि रविवार को सुबह नौ बजे दिल्ली में एयर इंडेक्स 175 रहा. जिसके कारण से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार है.
Delhi Weather: माह के तीसरे सप्ताह से लू के थपेड़े
हालांकि अप्रैल का महीना शुरू होते ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को सुबह से ही लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. दिन के साथ ही रात का पारा भी चढ़ने लगा है. वहीं, इस महीने के तीसरे सप्ताह से गर्म लू के थपेड़े चलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि दिन के समय में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जो सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद हैं.
इसे भी पढ़े:- UP: अब आसान होगा गोरखपुर से नई दिल्ली का सफर, यहां से होगा देश की पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ