डीयू के छात्र संघ चुनाव में ABVP की जीत, अध्यक्ष समेत 3 पदों पर कब्जा

DU: दिल्ली विश्वविद्यालय (DUSU) के छात्र संघ चुनावों में ABVP बाजी ली है. सुबह 8.30 बजे शुरू हुई मतगणना में लगातार ABVP आगे चल रही थी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के बीच है. मतगणना पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने यह चुनाव करीब 16 हजार वोटों से जीता है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल झांसला ने अपना कब्जा जमाया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) 2025 चुनाव का आयोजन गुरुवार, 18 सितंबर को हुआ. इस बार 39.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जिसमें 1,33,412 में से 52,635 वोट डाले गए.

अध्यक्ष समेत तीन पदों पर एबीवीपी की जीत

एबीवीपी प्रत्याशी
अध्यक्ष – आर्यन मान 28841
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर  20547
सचिव – कुणाल चौधरी 23779
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 21825

एनएसयूआई प्रत्याशी
अध्यक्ष – जोसलिन नंदिता चौधरी 12645
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला 29339
सचिव – कबीर 16117
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 17380

आइसा -एसएफआइ 
अध्यक्ष : अंजलि -5385
उपाध्यक्ष सोहन -4163
सचिव: अभिनंदना – 228
संयुक्त सचिव : अभिषेक – 8425

कुल मतदान
अध्यक्ष: 59882
उपाध्यक्ष: 59869
सचिव:  59863
संयुक्त सचिव: 69919

इसे भी पढ़ें:-‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी’ की प्रस्तुति देख भावुक हुए दर्शक, कहा- देश को एक नई ऊर्जा देगी फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *