FASTag: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात पेश की. NHAI ने 15 अगस्त को FASTag Annual Pass की शुरुआत की और पहले ही दिन इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. योजना के पहले दिन ही FASTag यूजर्स ने इस पास को खरीद लिया, जिससे यह साफ हो गया कि यात्रियों को इसकी लंबे समय से जरूरत थी. 15 अगस्त को देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग एनुअल पास से लगभग 1.24 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए हैं.’’
3000 रुपये की फीस पूरे साल भर चलेगी
सरकारी बयान में कहा गया है कि नेशनल हाईवे यूजर्स को एक सहज और किफायती यात्रा विकल्प प्रदान करते हुए, फास्टैग एनुअल पास 3000 रुपये की एकमुश्त राशि में एक साल की वैलिडिटी या अधिकतम 200 टोल प्लाजा क्रॉस करने तक वैलिड रहेगा. ये एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ही वैलिड होगा. स्टेट हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ये लागू नहीं होगा. फास्टैग एनुअल पास को बार-बार रीचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और 3000 रुपये की फीस पूरे साल भर चलेगी, जब तक कि इससे 200 टोल पार न कर लिए जाएं.
FASTag Annual Pass
वहीं FASTag Annual Pass जिनके पास है और उसमें कोई दिक्कत आ रही है तो उनके समाधान के लिए, 100 से अधिक अधिकारियों को जोड़कर 1033 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन को और मजबूत किया गया है. जिनके,पास FASTag Annual Pass है उनको अपनी यात्रा के दौरान कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए हर टोल प्लाजा पर NHAI के अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं.
एक्टिवेशन की प्रक्रिया
- यूजर को NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप पर जाना होगा.
- “Annual Toll Pass” टैब पर क्लिक करने के बाद Activate बटन दबाना होगा.
- इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफाई करने के बाद पेमेंट गेटवे से ₹3,000 का भुगतान करना होगा.
- पेमेंट के दो घंटे के भीतर पास ऑटोमैटिक FASTag से लिंक होकर एक्टिव हो जाएगा.
देशभर में 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स
ये सुविधा सिर्फ प्राइवेट व्हीकल जैसे- कार, जीप और वैन तक सीमित है. कमर्शियल वाहनों के लिए यह पास लागू नहीं होगा. लगभग 98 प्रतिशत की एंट्री रेट और 8 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ, FASTag ने देश इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति ला दी है.
इसे भी पढ़ें:-जन्माष्टमी पर मथुरावासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम योगी 645 करोड़ की 118 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण