Liquor Scam Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी है. बता दें कि अदालत ने केजरीवाल को 15 हजार के निजी मुचलके और एक लाख की सिक्योरिटी पर जमानत दी है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने रूटों से लेकर कोर्ट तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.
इस दौरान सुबह सात बजे ही सड़कों और कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट के आसपास के कई रूट डायवर्ट भी कर दिए. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने उन रास्तों पर आने वाले लोगों को समय लेकर आने की सलाह दी है.
Liquor Scam Case: मुख्यमंत्री को कोर्ट से मिली जमानत
जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल कोर्ट पहुंचकर ACMM दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट में पेश हुए. केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कहा कि सीएम केजरीवाल अदालत के सामने पेश हो गए हैं, ऐसे में कोई भी निर्णय आने तक केजरीवाल को जाने दिया जाए, जिसके बाद अदालत ने सीएम को जमानत दे दी.
Liquor Scam Case: ईडी का समन अवैध
वहीं सीएम केजरीवाल के जमानत से पहले ही आम आदमी पार्टी के कानूनी प्रमुख संजीव नासियार ने कहा था कि ईडी के समन के संबंध में हमारा रुख पहले से ही स्पष्ट है कि वे कानून के मुताबिक नहीं बल्कि अवैध हैं. अदालत अब इसका फैसला करेगी… हमें अदालत पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि कोर्ट जो भी फैसला करेगी, हमारा निर्णय उसके अनुसार ही होगा.
इसे भी पढ़े:- Paytm Payment Bank से जुड़ी कई सुविधाएं आज से बंद, रिफंड और बैलेस को लेकर जारी किए गए निर्देश