LPG Cylinder: सरकार ने रक्षांबधन से पहले आम लोगों को राहत दी है. एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये की कटौती कर दी है. एलपीजी सिलेंडर की नई दरें आज 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है. हालांकि, सरकार ने घरेलू 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
लगातार दूसरे महीने कटौती
यह लगातार दूसरा महीना है कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कमी की गई है. दिल्ली में इसके बाद इसका नया रेट 1,631.50 रुपये हो गया तो वहीं मुंबई में ये करीब 1,583 रुपये बिक रहा है. जबकि कोलकाता आज से कॉमर्शियल सिलेंडर का नया रेट 1,735.50 रुपये और चेन्नई में 1,790.00 प्रति सिलेंडर के आसपास हो गया है. इससे पहले जुलाई के महीने में कॉमर्शियल 19 किलो एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1665 रुपये और कोलकाता-मुंबई में 1616.50 रुपये था.
जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 853 रुपये और आर्थिक राजधानी मुंबई में 852.50 रुपये है. तेल कंपनियों ने अपनी तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा कि कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ये संशोधन देशभर में 1 अगस्त से लागू होगा. इसके बाद कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में कटौती होने से रेस्टोरेंट, अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों समेत होटल को इससे जरूर थोड़ी राहत मिली है.
देश के बड़े शहरों में 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम
दिल्ली: 853 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
लखनऊ: 890.50 रुपये
पटना: 942.50 रुपये
हैदराबाद: 905 रुपये
इंदौर: 881 रुपये
गाजियाबाद: 850.50 रुपये
उत्तर प्रदेश: 850 रुपये से 950 रुपये के बीच
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलती है सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत करीब 10 करोड़ परिवारों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. यह अमाउंट सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होता है.
इसे भी पढ़ें:-उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों का एलान, 21 अगस्त है नामांकन की आखिरी तारीख