Makar Sankranti 2026: देश भर में आज मकर संक्रांति का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. अलग-अलग राज्यों में इसे इसे पोंगल (तमिलनाडु), लोहड़ी (पंजाब), खिचड़ी (UP-बिहार), उत्तरायण (गुजरात), माघी बिहू (असम), और सुग्गी हब्बा (कर्नाटक) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. इस मौके पर विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है.
किसानों का खासतौर पर शुक्रिया अदा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया, क्योंकि ये त्योहार किसानों की मेहनत से जुड़ा है, जो पूरे देश को अनाज देते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि संक्रांति हमें भविष्य की ओर आत्मविश्वास और खुशी के साथ देखने की प्रेरणा देती है. उन्होंने सभी को समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की.
‘असम की संस्कृति को दर्शाता है माघ बिहू‘
माघ बिहू पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह असम की संस्कृति को दर्शाता है. यह खुशी, गर्मजोशी और भाईचारे का त्योहार है. माघ बिहू फसल कटाई के पूरा होने का जश्न है और यह कृतज्ञता तथा संतोष की भावना सिखाता है. प्रधानमंत्री ने फिर से किसानों के योगदान को याद किया और सभी के लिए शांति, अच्छा स्वास्थ्य और सफलता की कामना की.
पीएम मोदी ने पोंगल पर की पूजा-अर्चना
तमिलनाडु के प्रमुख पर्व पोंगल पर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जहां पीएम मोदी ने पारंपरिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पोंगल एक वैश्विक त्योहार बन चुका है. दुनियाभर में तमिल समुदाय और तमिल संस्कृति से प्रेम करने वाले लोग इसे उत्साह के साथ मनाते हैं. उसमें एक मैं भी हूं. इस विशेष पर्व को आप सभी के साथ मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
धरती की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “पोंगल का त्योहार हमें याद दिलाता है कि प्रकृति के प्रति आभार केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि हमारे रोजाना के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बनना चाहिए. जब धरती हमें इतना कुछ देती है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसकी देखभाल करें और इसे बचाएं. अगली पीढ़ी के लिए मिट्टी की सेहत बनाए रखना, पानी बचाना और आने संसाधनों का समझदारी से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.”
इसे भी पढ़ें:-भाजपा सांसद की कोठी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम