Delhi Mayor Election: भाजपा बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार, चुनाव से पहले ही हार मान गई ‘आप’    

Mayor Election : दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज सोमवार को घोषणा की, कि आगामी नगर निगम (एमसीडी) वार्षिक मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने सरदार राजा इकबाल सिंह को मेयर और जय भगवान यादव को उप मेयर पद का उम्मीदवार चुना है। यह घोषणा ऐसे समय पर आई है कि जब आम आदमी भी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट रुप से बताया है कि उनकी पार्टी इस बार मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी।

एमसीडी में विपक्ष के रह चुके हैं नेता

इसी दौरान सचदेवा ने कहा कि सरदार राजा इकबाल सिंह इसके पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं और वर्तमान समय में एमसीडी में विपक्ष के नेता हैं। इसके पश्‍चात दिल्ली के विकास और निगम की कार्यप्रणाली को मजबूत करने का बहुत ही सही विकल्प हैं। वहीं, दो बार के पार्षद जय भगवान यादव को उप मेयर पद के लिए चुना गया है। सचदेवा ने विश्वास के साथ बताया है कि दोनों नेता मिलकर दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी चुनाव को बनाया दिलचस्‍प

इसी दौरान नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि इस बार हमारी पार्टी मेयर चुनाव का भागीदार नही होगी। इस बात पर उन्होंने कहा, ‘हमारी जिम्‍मेदारी दिल्ली की जनता के लिए सुविधा सुनिश्चित करने की है ताकि हम जनता की परेशानी कम करने में मदद कर सकें न कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा पर।  तभी सौरभ भारद्वाज के इस फैसले ने एमसीडी चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है, क्योंकि आप के पास वर्तमान में 142 वोटों का समर्थन है, जबकि भाजपा के पास 122 वोट हैं।

नामांकन दाखिल किया

इसी प्रकार बताया गया है कि सिविक सेंटर में एमसीडी के राजा इकबाल सिंह व उपमहापौर के पद पर जय भगवान यादव ने नामांकन दाखिल किया। कि उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद कमलजीत सहरावत और योगेंद्र चंदोलिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *