New Delhi: पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ पर सीधा एक्शन लिया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट @KhawajaMAsif को भारत में बैंन कर दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की बड़ी कार्रवाई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का एक्स अकाउंट अब भारत में नहीं खुल रहा है। एक्स पर उनका नाम तो दिखाई दे रहा है, लेकिन अकाउंट सस्पेंड हो चुका है। इसकी जानकारी देते हुए एक्स प्लेटफॉर्म ने लिखा है कि कानूनी मांग के चलते @KhawajaMAsif को बंद कर दिया गया है।
हमला होने की दी जानकरी
बता दें कि ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के खिलाफ यह एक्शन उनके बीते दिन के बयान के बाद लिया गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा था कि “पिछले सप्ताह कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत कभी भी हमला कर सकता है। हमने अपनी सेना को मजबूत किया है, क्योंकि यह (हमला) ऐसी चीज है, जो अब निकट है। इसलिए इस स्थिति में कुछ रणनीतिक निर्णय लिए जाने हैं। वे निर्णय ले लिए गए हैं।”
पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों पर बैंन
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ से पहले भी भारत सरकार पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों को बैन कर चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह सभी पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल भारतीय सुरक्षा बलों, खुफिया एजेंसियों के बारे में झूठी खबरें प्रसारित कर रहे थे। दुष्प्रचार प्रोपेगेंडा में शामिल पाकिस्तान के 16 यू-टयूब चैनलों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था। इन चैनलों की लिस्ट में डान न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज सरीखे पाकिस्तान के कई प्रमुख न्यूज संस्थान के यू-टयूब चैनल शामिल थे।
इसे भी पढ़ेंसचिन से लेकर युवराज सिंह तक हर कोई हुआ वैभव सूर्यवंशी का फैन, 35 गेंदों में शतक बनाकर रचा इतिहास