home minister visit noida: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने चार करोड़वां पौधा लगाकर वहां मौजूद बच्चों से बातचीत भी की। आपको बता दें कि अमित शाह सीआरपीएफ के आठ विभिन्न परिसर में 15 नवनिर्मित भवनों का भी ई-उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सितंबर में ग्रेटर नोएडा में होने वाले जी-20 बैठकों को लेकर भी केंद्र सरकार द्वारा होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी देंगे।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री ने 12 जुलाई 2020 को इस वृहद पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया था। जिसमें गृह मंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वर्ष 2020 से 2022 में पूरे देश में सामूहिक रूप से 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए। इस वर्ष सीआरपीएफ के लिए 1.5 करोड़ पौधारोपण का सामूहिक लक्ष्य रखा है। बताया जा रहा है कि लक्ष्य पूरा होने पर पौधारोपण की संख्या पांच करोड़ हो जाएगी। इसी क्रम में आज अमित शाह ने ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में चार करोड़वां पौधा लगाकर अभियान को आगे बढ़ाया।